कारोबारी से लूट करने वाला बदमाश पुलिस भुठभेड में गिरफ्तार
मेरठ।लोहियानगर थाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने मंगलवार को एक लाख 15 हजार की लूट की थी। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
मंगलवार रात की मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस जुर्रानपुर फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।मंगलवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली के रहने वाले बिल्लू नाम के कारोबारी से एक लाख 15 हजार रुपए लूट लिए थे। कारोबारी ने बदमाशों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में मुकदमा कायम कर दिया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।मंगलवार देर रात मुखबिर से मिली सूचना पर बिजली बंबा बाईपास पर पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाने लगी। तभी लोहियानगर पुलिस को दो युवक एक बाइक पर आते दिखे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया।इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शादाब निवासी रेलवे रोड बताया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment