तालाब में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप ,वन विभाग की टीम मौके पर रवाना

मेरठ। किठौर के उत्तरी सालौर गांव के तालाब में बुधवार को एक मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के रवाना हो गयी। 

 दरअसल बुधवार की सुबह गांव के बच्चों ने पास के तालाब में एक मगरमच्छ को देखा तो उनकी गिग्गी बंध गयी। उन्होंने इसकी सूचना अपने घरवालों को दी। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने फौरन इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। लोगों के मुताबिक, तालाब के दोनों तरफ स्कूल और मंदिर हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को मंदिर या स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। जब तक मगरमच्छ नहीं पकड़े जाते हैं, वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।वहीं इस मामले में डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts