बीमारी के चलते 55 साल के बुजुर्ग ने मौत को गले लगाया
काफी समय से डिप्रेशन था ताे उठाया कदम
मेरठ । थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी खटीक गांव में रहने वाले ने एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। उसका शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। सुबह घरवाल जब उसके कमरे में पहुंचे तो उसके फांसी लगाने के बारें में पता चला। उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी।
गढ़ी खटीक गांव के रहने वाले फैय्याज मिर्जा ने घर में फांसी लगा ली। घरवालों की सूचना पर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। पूछताछ में घरवालों ने बताया कि मिर्जा काफी समय से तनाव में चल रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर घर में तनाव रहता था।जिसके कारण मिर्जा अवसाद में थे। इसका जिक्र कई बार दोस्तों से भी कर चुका था। संभवत: इसी तनाव के चलते आज उसने ये कदम उठाया है। सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment