हमारी जड़ें सत्य और अहिंसा मूल्यों से जुड़ी रहें: प्रो. संगीता शुक्ला  

सीसीएसयू में गांधी और शास्त्री जयंती पर चला स्वच्छता अभियान

मेरठ। सीसीएसयू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि सत्य और अहिंसा केवल गांधी के आदर्श नहीं थे, बल्कि ये उन मूल्यों का प्रतीक हैं, जो समाज में स्थायी शांति और प्रगति के लिए आवश्यक हैं। आज, जब हमारा देश विकास के नए आयाम छू रहा है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी जड़ें इन मूल्यों से जुड़ी रहें।
कुलपति ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों का पालन आज की पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इन्हीं मूल्यों के आधार पर हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं। प्रशासनिक भवन में कुलपति ने वरिष्ठ आचार्य प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर एवं शोध निर्देशक प्रो. बीरपाल सिंह, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा और अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अभियंता मनीष मिश्रा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. नीरज सिंघल, मितेंद्र गुप्ता, दीपक त्यागी की उपस्थिति रही। इसके पश्चात कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अगुवाई में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts