'पर्यावरण की बेहतरी के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करें'
सीसीएसयू में स्वच्छता अभियान पर संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने जोर दिया

मेरठ। सीसीएसयू के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में सामाजिक संस्था यूथ फर्ज वेलफेयर फाउंडेशन और संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने 'प्लास्टिक और इसके पर्यावरण पर प्रभाव' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने प्लास्टिक से जुड़ी गंभीर वैश्विक समस्याओं पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ. प्रीतम सिंह ने समस्या के समाधान के लिए तकनीकों की जानकारी दी। डॉ. श्याम सिंह, डॉ. पंकज शर्मा अध्यक्ष मूटा, डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. मुनेश कुमार ने समस्या के समाधान में राजनीतिक और सामाजिक भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। प्लास्टिक के प्रयोग में कमी करने व इसके रीसाइकलिंग की आवश्यकता बताई। इंजीनियर बीडी शर्मा ने पैकिंग के लिए प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के कम उपयोग पर बल दिया। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने भी मंच से विषय पर विचार रखें, जिनका मंच द्वारा आकलन कर छात्र आदित्य कुमार राय को प्रथम स्थान, लकी यादव को द्वितीय और प्रिंस पांडे को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल के संरक्षण में इंजीनियर अमन कुमार और इंजीनियर प्रत्युष उपाध्याय ने किया। दीपेश मोहन, शुभम यादव, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कुमार पी करनवाल का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts