तीन दिन से लापता युवक का शव आईटीआई के पास मिला
मेरठ। शनिवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आईटीआई के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मन गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। जिसकी पहचान पहचान प्रवीन शर्मा के रूप में हुई है जो पिछले तीन दिन से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
आईटीआई नाले के पास शनिवार को वहां से गुजरते लोगों ने लाश को नाले में देखा। तुरंत पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नाले से निकलवाया। युवक की शिनाख्त प्रवीण शर्मा जो प्रगति नगर का रहने वाला है इसके रूप में हुई।पुलिस ने मृतक के घरवालों को मौके पर बुलाया। घरवालों ने बताया कि प्रवीण शर्मा हलवाई है। उसकी हाइड्रिल कालोनी के बाहर शर्मा स्वीट्स के नाम से दुकान है। वो 17 अक्टूबर को दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। उसके बाद घर नहीं पहुंचे। घरवाले उसी दिन से लगातार उसे खोज रहे हैं। उनकी लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment