मिनी मैराथन में युवाओं में दिखा जोश 

 डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में मिनी मैराथन का आयोजन 

 मेरठ,हापुड़ ,पिलखुवा के छात्रों ने छात्रों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग 

मेरठ। बुधवार को कैलाश  प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन में मेरठ, डीएवी हापुड़ तथा डीएवी पिलखुआ के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। 

 मिनी मैराथन का शुभांरभ राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर व एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन के साथ ही साथ एनसीसी कैडेट्स जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया। उन्होंने कैलाश स्टेडियम के कोने-कोने को स्वच्छ करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया व एक शुभ संदेश प्रेषित किया कि स्वच्छता हमारे जीवन में अत्यावश्यक है तथा संपूर्ण देश हम सबका है और इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की है। मुख्य अतिथियों ने डीएवी द्वारा सद्भावना मैराथन एवं स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।



मैराथन के अंतर्गत जूनियर ब्वॉयज, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स के लिए 2 किलोमीटर की दौड़, सीनियर ब्वॉयज के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ तथा अनुभवी धावकों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय धावकों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा दौड़ संपन्न करने के पश्चात 10 सांत्वना पुरस्कार लकी ड्रा के माध्यम से निकाले गए।2 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर बॉयज की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिव्यांश, द्वितीय  पुरस्कार दिव्य व तृतीय पुरस्कार सुशांत को प्रदान किया गया। जूनियर गर्ल्स की श्रेणी में  प्रथम पुरस्कार स्नेहा,  द्वितीय पुरस्कार माही शर्मा, तृतीय पुरस्कार उदिता त्यागी को प्रदान किया गया। सीनियर गर्ल्स की श्रेणी के अंतर्गत  प्रथम पुरस्कार कनिका,द्वितीय पुरस्कार संजना तथा तृतीय पुरस्कार गार्गी को प्रदान किया गया। सीनियर ब्वॉयज की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार बॉबी बीस्ट , द्वितीय पुरस्कार विवानतथा तृतीय पुरस्कार पुनीत ने अर्जित किया। अनुभवी धावकों की श्रेणी में अपनी तीव्र गति का परिचय देते हुए  प्रथम आरती , द्वितीय स्थान  आरुषि, तृतीय पुरस्कार अनु ने प्राप्त किया।



  मैराथन समापन के शुभ अवसर पर ए.एस.पी. ट्रैफिक  राघवेंद्र कुमार मिश्रा तथा एमएलए अमित अग्रवाल उपस्थित थे, उन्होंने समस्त विजेताओं को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समस्त गणमान्य मुख्य अतिथियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

डॉ अल्पना शर्मा  (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यूपी जोन, ए) ने सद्भावना तथा सहभागिता की परिचायक मैराथन में भाग लेने वाले समस्त धावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास को अपने आशीर्वचन से प्रोत्साहित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts