जो ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल नहीं कर पाई वो हिजबुल्लाह ने कर दिखाया!
इजराइल के ग्राउंड आपरेशन में हिजबुल्लाह ने चार सैनिकों को मार गिराया ,बीस घायल
तेल अवीव ,बेरूत ,एजेंसी। हिजबुल्लाह ने लेबनान में इजराइली सेना पर बड़ा हमला किया है, सूत्रों के मुताबिक लेबनान में इजराइली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान हिजबुल्लाह ने एंबुश लगाया था जिसमें इजराइल के 4 सैनिकों की मौत हो गई वहीं 20 घायल हैं।
ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागकर बड़ा हमला किया, लेकिन इस हमले में इजराइल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के हमले में एक शख्स की मौत हुई है जो कि फिलिस्तीनी नागरिक है. वहीं दो इजराइली नागरिक घायल हैं, जो ईरान के हमले के दौरान बंकर की शरण लेने के लिए भाग रहे थे।लेकिन जो काम ईरान की सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं कर पाईं वो लेबनान में हिजबुल्लाह ने कर दिखाया है, दरअसल दक्षिणी लेबनान में इजराइली सेना को ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, ईरान की न्यूज़ एजेंसी IRNA ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लेबनान में इजराइली सेना के 4 सैनिक मारे गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान के ओडेशा में एंबुश लगाकर इजराइली सेना को बड़ी चोट पहुंचाई है. हिजबुल्लाह के इस एंबुश में इजराइल के 4 सैनिक मारे गए हैं वहीं 20 घायल बताए जा रहे हैं।इजराइली सेना ने सोमवार रात से लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत की है, इजराइल की ओर से कहा गया है कि वह लिमिटेड रेड को अंजाम दे रहा है। इसके जरिए वह लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों और हथियारों को नष्ट कर रहा है।
ग्राउंड ऑपरेशन के हिजबुल्लाह ने दी थी चेतावनी
उधर हिजबुल्लाह ने इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि वह किसी भी तरह की जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार है। हिजबुल्लाह के लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में माहिर माने जाते हैं, 18 साल पहले जब 2006 में इजराइल ने लेबनान की जमीन पर कदम रखा था तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।
No comments:
Post a Comment