गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती समारोह

मेरठ।  गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट स्थित में गांधी जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

बाद में सभी ने मिलकर रामधुन रघुपति राघव राजा राम ......गीत की प्रस्तुति कर सभी को राममय कर भावविभोर कर दिया गया। बच्चों के द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित नारे, कविता, स्लोगन ,अनुच्छेद, गीत की अति सुंदर प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं लाल बहादुर शास्त्री  का अत्यधिक सम्मान करते हैं लेकिन उनके सपने तो तभी पूरे होंगे जब हम उनके शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे।हमें उनके आदर्शों का जीवन पर्यंत पालन करना चाहिए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts