राष्ट्रीय चरित्र की नींव हमारे प्यारे विद्यार्थी है - डॉ. अतुल कृष्ण

मेरठ। उन्मुक्त भारत की मेरठ इकाई ने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान का आयोजन डॉ0 अम्बेडकर इण्टर कॉलिज, गढ रोड, मेरठ में वन्दे मातरम कहकर शुरू किया। मुख्य वक्ता के रूप में सुभारती समूह के संस्थापक डॉ0 अतुल कृष्ण ने विद्यार्थियों व अध्यापकों के समक्ष जय हिन्द के उद्घोष से अपने संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि “राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम“ को आधार बना कर, जीवन जीना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र की नींव हमारे प्यारे विद्यार्थी है। आज हमे ऐसे उपाय करने की जरूरत है, जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण हो सके। इसकी शुरुआत हम अपने घर से ही कर सकते है। यदि हमारे कमरे की बिजली व्यर्थ जल रही है तो मन में यह भाव लेकर स्विच बन्द करे कि यदि में यह बिजली की बचत कर रहा वो मेरे देश के किसान को मिलगी। ऐसे ही राष्ट्रीय भाव नित्य जीवित रहे इसके लिये डॉ0 अतुल कृष्ण ने समझाया कि हमे एक-दूसरे को अभिवादन जय हिन्द करके करना चाहिये। यहाँ तक कि जब अध्यापक, विद्यार्थियों की उपस्थिति ले तब विद्यार्थियों को  यस सर/यस मैम के स्थान पर जय हिंद सर/जय हिंद मैम कहना चाहिये। आगे उन्होंने देश के क्रांतिकारियों, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद की जीवन-शैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के सम्यक सिद्धांत को बताते हुए कहा हमे जीवन मे संतुलित रहना चाहिये। अन्त में कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र प्रतिनिधी को आजादी से पूर्व का आजाद हिन्द फौज का राष्ट्रगान समर्पित किया और जय हिन्द के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में परवेज बशीर, अनिल अज्ञात आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts