लाइब्रेरी में पढ़ें और ज़िन्दगी में बढ़ें

स्टूडेंट लाइब्रेरी एनरिचमैंट प्रोग्राम

मेरठ ।  प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक के संरक्षण में  लाइब्रेरी कमेटी, 'ज्ञानार्जन' भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ तथा आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्त्वाधान में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज मेरठ में छ: दिवसीय स्टूडेंट लाइब्रेरी एनरिचमैंट प्रोग्राम में पाँचवा दिन सम्पन्न हुआ। 

कार्क्रम संयोजिका प्रो. पूनम लखनपाल एवं प्रो. ममता उपाध्याय ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओं को लाइब्रेरी की समस्त प्रक्रियाओं से- जैसे पुस्तकों को कैटलॉग और कंप्यूटर के माध्यम से खोजना,इशू कराना, इनफ्लिबनैट, डेलनेट से पुस्तकें तथा समाचार पत्र पढ़ना,रेयर बुक्स की स्कैन कॉपियों को देखना, लाइब्रेरी के विभिन्न कॉर्नर जैसे - भारतीय ज्ञान परम्परा, कॉम्पीटीशन की किताबें, करियर कॉर्नर, वैकेंसी डिस्प्ले बोर्ड आदि के बारे में जानकारी देना था। इसके साथ ही लाइब्रेरी की फोटो स्टेट, कंप्यूटर पर पढ़ने की सुविधा, रीडिंग रूम, जरनल रूम इत्यादि के बारे में भी बताया गया। लाइब्रेरियन श्री सनमेक कुमार एवं श्री पंकज मौर्य ने छात्राओं को इसकी जानकारी दी। इस समय महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। समस्त कार्यक्रम को विभागानुसार छ: दिनों में बांटा गया था। आज कला संकाय के अन्तर्गत गृह विज्ञान, फिज़ीकल एजुकेशन, मनोविज्ञान, क्लीनिकल साइकॉलोजी, यौगिक साइंस विभाग की छात्राओं ने यह जानकारी हासिल की तथा पुस्तकालय का दौरा किया। इस समय प्रो.पूनम लखनपाल, प्रो.ममता उपाध्याय,गृह विज्ञान विभाग से - प्रो. सोनिका चौधरी, डॉ. ममता कुमारी,डॉ. श्वेता त्यागी,मिसेज़ हिमानी विश्नोई,, मिस विदुषी अग्रवाल, मिस दीपा काण्डपाल, फिज़ीकल एजुकेशन से - प्रो. भावना मित्तल, मनोविज्ञान विभाग से - प्रो.अनुराधा, प्रो.कुमकुम पारीक, डॉ. सुनीता , ए.सी.पी. से मिस लवलीन और मिस अपूर्वा आदि समस्त शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts