आरजीपीजी में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,  के संरक्षण में 1&3/22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें द बेस्ट गार्ड ऑफ ऑनर टीम के लिए एआर प्रयास ट्रॉफी, द बेस्ट आर्म्ड ड्रिल के लिए रनिंग ट्रॉफी, द बेस्ट प्लाटून के लिए ज्ञानोदय ट्रॉफी, और द आउटस्टैंडिंग कैडेट के लिए ब्लॉसम्स स्कूल ट्रॉफी रखी गई।

 इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने किया। निर्णायक मंडल में बटालियन से आए नायक संजीत कुमार, राजीव कुमार, और आरजीपीजी कॉलेज की मेजर (सेवानिवृत्त) प्रो. पूनमलखन पाल शामिल रहीं। इसके पश्चात् क्रमशः गार्ड ऑफ ऑनर टीम ने प्रदर्शन किया, साथ ही अल्फा, ब्रावो, चार्ली, और डेल्टा टीमों ने भी ड्रिल प्रस्तुत की। ट्रॉफी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ज्ञानोदय (एनजीओ) और ब्लॉसम्स स्कूल के संस्थापक अविनाश सिंह 'अलग' एवं उनकी पूरी टीम महाविद्यालय में उपस्थित रहे। द आउटस्टैंडिंग कैडेट ट्रॉफी UO अन्नू को, द बेस्ट गार्ड ऑफ ऑनर ट्रॉफी SUO मनु को, द बेस्ट प्लाटून ट्रॉफी ब्रावो टीम को, तथा द बेस्ट आर्म्ड ड्रिल ट्रॉफी अल्फा टीम को प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "प्रिय कैडेट्स, यह प्रतियोगिता केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि हमारे आत्म-विश्वास, समर्पण और मेहनत की परीक्षा है। NCC के कैडेट्स के रूप में, आपने अनुशासन, नेतृत्व, और सामर्थ्य का मूल्य सीखा है। ये प्रतियोगिताएं हमें अपनी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें विकसित करने का अवसर प्रदान करती हैं। NCC हमें हर चुनौती का सामना करने की क्षमता देती है। याद रखें, जीत और हार केवल क्षणिक अवस्थाएं हैं। असली सफलता तब होती है जब हम एक-दूसरे का सहयोग करें, अपने लक्ष्यों की ओर प्रयासरत रहें, और समाज में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का प्रयास करें। यह यात्रा हमें न केवल व्यक्तिगत विकास की ओर ले जाती है, बल्कि सामूहिक रूप से एक मजबूत टीम बनाने में भी सहायक होती है। आपका समर्पण और मेहनत ही आपके भविष्य की आधारशिला है। आगे बढ़ें, प्रेरित रहें, और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में लगे रहें।"कार्यक्रम का संचालन मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीटीओ मिस प्रियंका, ओएनओआई स्वाती मिश्रा, मिस लाइबा, और रामबीर का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts