धर्म परिवर्तन फाजलपुर मेरठ में युवा मोर्चा महामंत्री विनोद जाटव ने रोका

 मेरठ।  रोहटा रोड फाजलपुर विकास एनक्लेव कॉलोनी में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनमोल त्रिपाठी को सुबह सूचना मिली कि आपके घर के बराबर में एक प्रिंस नाम के व्यक्ति के मकान में बहुत बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं का करवा चौथ के पर्व पर धर्म परिवर्तन करवरकर ईसाई बनाया जा रहा है। 

 अनमोल त्रिपाठी ने महानगर महामंत्री विनोद जाटव जाहिदपुर को सूचना दी  वह अपने कार्यकर्ता अक्षत त्यागी व करण वाल्मीकि आदि कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे उन्होंने देखा 30 से 35 महिलाएं वहां पर नीचे बैठी है और एक बीजू नाम का व्यक्ति जो केरल का रहने वाला है वह और महिलाओं को बता रहा है कि अपने परिवार से मोह नहीं रखना चाहिए अपने बच्चों से मोह नहीं रखना चाहिए अपने पति से मोह नहीं रखना चाहिए केवल जो तुम्हें प्रेम दे उससे मोह रखना चाहिए  बीजू नाम का व्यक्ति पादरी है उसे पूछा तो उसने बताया कि मैं यहां पर  यीशु की प्रार्थना करवाता हूं  जो लोग बीमार हो जाते हैं उन्हें ठीक करता हूं फिर उन्हें अपने धर्म में परिवर्तन करने के लिए बात करता हूं  उसेसे जो पूछा गया  की कितने परिवार आपसे जुड़ चुके हैंतो उसने  बताया मैंने अपनी प्रार्थना से 300 हिंदू परिवार को जोड़ा है उसने चुपके से अपना पूरा  फोन फॉर्मेट कर दिया। फिर विनोद जाटव जाहिदपुर कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए सुबह से शाम तक पादरी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पादरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके उनके ग्रोह की जानकारी करके  सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  क़ी इस दौरान अक्षय त्यागी  अनमोल त्रिपाठी आर्यन जाटव अनुज जाटव कारण वाल्मीकि करण विंग गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts