मेरठ में पहली बार आरंभ होगा टयूशन की फ्री क्लास
फिजिक्स गुरू अमित अग्रवाल जीटीबी में स्कूली छात्रों को नीट की तैयारी कराएंगे
मेरठ। स्कूल में बेहतर रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को टयूशन का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता रहा है। विभिन्न स्थानों पर टयूशन पड़ने के कारण वह मानसिक रूप से विचलित हो रहे है। छात्रों की इस मानसिकता को दूर करने के लिए जीटीबी स्कूल में टयूशन की फ्री क्लास का आरंभ होने जा रहा है। 74 घंटे तक लगातार बच्चों को पढ़ा कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले गुरू अमित अग्रवाल स्कूल में कक्षा 11 व 12 के पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क टयूशन देंगे। ये क्लासे पढाई के दौरान ही होगी। दो बजे के बाद बच्चा बिलकूल फ्री होगा । उसे अतिरिक्त टयूटशन आवश्यकता नहीं पडेगी
जीटीबी स्कूल में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा. कमेन्द्र सिंह ने बताया कि हाल फिलहाल में जॉब की कमी के कारण और अत्याधिक छात्रों की संख्या के कारण छात्र और अभिभावक तनाव में है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए छात्र टयूशन का सहारा ले रहे है। जिसके कारण उन्हें सात घंटे तक स्कूल जाना पड़ता है और तीन घंटे तक टयूशन के अतिरिक्त दो घंटे आने जाने में खर्च हो रहे है। 14 घंटे मेहनत करने के बाद भी उनके पास होमवर्क करने और सेल्फ स्टडी का समय नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन पर मानसिक दबाव बनता जा रहा है। कुछ परिस्थितियों में छात्र आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे है। छात्रों के भविष्य को संवारने व इस समस्या का निराकरण निकालने के लिए जीटीबी स्कूल में गुरू अमित अग्रवाल के साथ मिलकर एक मिशन पर कार्य आरंभ किया गया है। आगामी सत्र में कक्षा 11 से कक्षा 12 के स्कूल में दो नये सेक्शन शुरू किए जाएंगे। जिसका मिशन जेईई व नीट व मिशन बोर्ड होगा। मिशन के तहत स्कूल में अमित अग्रवाल व अन्य अनुभवी शिक्षक बोर्ड एग्जाम व इंजीनियरिंग और मेडिकल के कम्पीटिशन के लिए तैयारी करवाई जाएंगी। ये क्लासे स्कूल टाईम में पढाई जाएगी। दो बजे के बाद बच्चा बिलकूल फ्री होकर अपने घर जा सकेगा। उसके टयूशन की भी कोई आश्यकता भी नहीं पडेगी। इसके लिए छात्रों को अलग से कोई फीस नहीं देनी होगी। क्लासेस के लिए एडमिशन जनवरी 2024 से आरंभ होंगे। छात्रों को प्रीबोर्ड के रिजल्ट व स्टूडेंट ऑफ ईयर एग्जाम की रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सीटों को कम रखा गया है। उन्हाेंने बताया यह एक क्लास नहीं बल्कि एक मिशन होगा।
No comments:
Post a Comment