सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक विनाशम करोहम जारी

मुंबई। अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। इससे पहले अब इसका टाइटल ट्रैक ‘विनाशम करोहम’ रिलीज कर दिया गया है।
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और गाना ‘जय बजरंगबली’ लोगों ने खूब पसंद किया था। उस गाने में रामायण के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया था। हमने अजय को राम और रणवीर को हनुमान के रूप में देखा। अब अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइटल ट्रैक का वीडियो साझा किया है। गाने में अजय पुलिस की वर्दी पहने हुए दिख रहे हैं। अन्य कलाकार टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों की भी झलक देखने को मिली। वीडियो शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, “भयंकर रोंगटे खड़े हो जाने की गारंटी।”
उल्लेखनीय है कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ में अजय ‘सिंघम’ के रोल में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर ‘भूल भुलैया 3’ से होगी। ‘सिंघम अगेन’, ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts