सीआईडी का धांसू कमबैक ट्रेलर जारी

मुंबई। पॉपुलर टेलीविजन सीरीज सीआईडी छह साल बाद सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर धामकेदार वापसी के लिए तैयार है। दर्शकों के लिए सीआईडी सीजन 2 का मोस्ट अवेटेड दिलचस्प और शॉकिंग ट्रेलर शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी।
 सीआईडी के नए सीजन का पहला वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वहीं दर्शकों के मन भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब सिर्फ एसीपी प्रद्युमन के पास हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीआईडी 2 का ट्रेलर शेयर किया। हालांकि प्रशंसक इस शो की वापसी को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन ट्रेलर ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है।
टीवी शो 'सीआईडी' के निर्माताओं ने अपने पहले ट्रेलर से ही धमाका कर दिया है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि अभिजीत और दया, जो कभी बहुत अच्छे दोस्त थे, अब शो में कट्टर दुश्मन बन गए हैं। ट्रेलर वीडियो में अभिजीत दया को गोली मारता है और एसीपी प्रद्युमन जोर से चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं।
सोनी टीवी की हिट सीरीज सीआईडी अक्टूबर 2018 में बंद हो गई थी। इस शो में काम करने वाले कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत घर-घर में मशहूर हो गए। एसीपी प्रद्युमन को एक बार फिर अपना मशहूर डायलॉग 'दरवाजा तोड़ दो दया' बोलते हुए सुनने के लिए तैयार हो जाइए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts