भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता/किसान लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना
मेरठ सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से हुए रवाना हुए
मेरठ। लखनऊ महापंचायत में शामिल होने वाले मेरठ के किसान लेकर निकले "सरकारी तंत्र द्वारा गन्ना मील चुनाव को हाईजैक करने के मुद्दे" को।भारतीय किसान यूनियन मेरठ के बबलू सिसोला, प्रिन्स चौधरी, व जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आज सैकड़ो किसान मेरठ के सिटी स्टेशन पर एकत्र होकर लखनऊ की महापंचायत में शामिल होने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस से रवाना हुए, जिसमे भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत शामिल रहे।
किसानों के बीच मुजफ्फरनगर से रेल में पहुँचे युवा राष्ट्रीय किसान नेता गौरव टिकैत जी ने रेल मार्ग पर किसानों का किया उत्साहवर्धन, गौरव टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ सफर में होने वाली वार्ता से किसानों की तमाम छोटी बड़ी समस्याओ की जानकारी मिलती है जिसको आधार बनाकर यूनियन किसान हित के मुद्दे बुलंद करती है ।मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि लखनऊ महापंचायत में जिला मेरठ से सैकड़ो प्रमुख किसान रवाना हो चुके हैं, बाकि किसान व किसान नेता थाना परतापुर पर आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल रहेंगे।
महापंचायत लखनऊ के लिए रवाना होने वाले किसान नेताओ में मुख्यत राजकुमार करनावल, लोकेश सिवाच, बबलू सिसोला, प्रिन्स चौधरी, राजीव गुर्जर, अब्दुल रहमान गांधी, जगशोयरण मास्टर, बाबा महकार सिंह, पंकज सिवाच, धनवीर सिंह, देवेंद्र, धर्मेंद्र, राजीव, विकास, सुशील कुमार, संदीप, हरेंद्र, सत्येंद्र, नरेंद्र, अजय पाल कृष्ण, राज सिंह, वीर सिंह, कर्म सिंह, जयकरण सिंह, घनश्याम सिंह, अंकित, जगबीर, सफीक अहमद, सफीक, शकील अहमद, परवेज, रिजवान, सलमान, अशफाक खान, तशरीफ़, तफसीर, आदि शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment