घर के सामने बुग्गी खड़ी करने को लेकर दो पक्षाें में भिड़त 

 आमने सामने पथराव के साथ चली गाेलिंया 

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव नरहेडा में घर के सामने खड़ी बुग्गी को हटाने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने मकान की छत पर चढ़कर पथराव करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वहीं दूसरे पक्ष ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में एक महिला हाथ में तमंचा लिए देखी जा सकती है। मारपीट और पथराव के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 नरहेड़ा निवासी साहिबे आलम शनिवार शाम को अपने घर के सामने बैठा था। तभी मोहल्ले का नसीरूद्दीन अपनी बुग्गी लेकर पहुंचा। नसीरुद्दीन ने बुग्गी को साहिबे आलम के घर के सामने खड़ी कर दी। साहिबे आलम ने नसरुद्दीन कि घर के सामने बजी खड़ी करने का विरोध किया तो नसीरूद्दीन ने अपने तीनो बेटों के और दामाद के साथ मिलकर साहिबे आलम पर हमला बोल दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। आरोप है कि नसरुद्दीन की तरन्नुम बेटी और नसीरूद्दीन ने अपने बेटों के साथ साथ छत पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। मारपीट और पथराव के दौरान साहिबे आलम गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं साहिब आलम पक्ष के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गायन को उपचार के लिए भेज दिया है। वीडियो में अपने मकान की छत पर मौजूद एक महिला हाथ में तमंचा लिए देखी जा सकती है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts