शारदीय नवरात्रे के पहले दिन शहर के मंदिरों में उमड़े श्रदालू
मंदिरों के बाहर लगी श्रदालूओं की लंबी कतारें
मेरठ। गुरूवार को शारदीय नवरात्रों के पहले दिन शहर के मंदिरों में श्रदालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली।नवरात्र के पहले दिन मेरठ के देवी मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रही। भोर 4 बजे से माता के भक्त मंदिरों में मां के दर्शन, पूजन को पहुंचे। नवरात्र के लिए मंदिरों में विशेष सजावट भी की गई है।नवरात्र के लिए मंदिरों में सजावट हुई है। वहीं मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें लगी हैं। बाजारों में भी मईया के लिए लाल रंग की चुन्नियां और पोशाकें खरीदने लोग पहुंच रहे हैं। नारियल, फूल, चूड़ी, बिंदी, आलता सहित पूजन का और सामान भी मिल रहा है।
शास्त्रीनगर स्थित गोल मंदिर, बाबा औघड़नाथ मंदिर, सदर काली मंदिर, सदर वैष्णो धाम मंदिर, जागृति विहार मां मंशा देवी मंदिर आदि में पहले माता रानी का शृंगार किया गया है। वहीं, घर बैठे भक्तों के लिए लाइव आरती का प्रसारण भी मंदिरों द्वारा किया गया। यही हाल शहर के अन्य मंदिरों को देखने के लिए मंशा देवी मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रदालुओं की कतारें देखी गयी।
No comments:
Post a Comment