स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया जूडो के जनक प्रोफेसर जिगोरो  कानो का जन्मदिन 

मेरठ । कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो के जनक प्रोफेसर  जिगोरो कानो के जन्म दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर सभी ने उनको याद किया और पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 इस अवसर पर प्रदेश क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  अनिमेष सक्सेना मेरठ /सहारनपुर मंडल ने पुराने और नए खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव साँझा किए । इस अवसर पर  जयप्रकाश यादव पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़,  अब्दुल अहमद सहायक प्रशिक्षक, जूडो प्रशिक्षिका अंशु दलाल, अनेक भूतपूर्व जूडो खिलाड़ी  आलोक रस्तोगी,  पवन चौहान, आशीष गौर,दीपा, योगेश जैन ,  विकास चौबे, विवेक ,डॉ दीपिका त्यागी,  राहुलपोखरियाल  सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts