सुभारती एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रैली के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश

एनएच-58 की सर्विस लेन में  सुभारती के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान

सुभारती फुटओवर ब्रिज की एनएस स्वयंसेवकों ने की सफाई 

मेरठ।स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एनएच-58 की सर्विस लेन में स्वच्छता रैली निकाली और एनएच-58 पर स्थित फुटओवर ब्रिज तथा सर्विस लेन में सफाई की।

इस दौरान इन स्वयंसेवकों ने आने-जाने वाले लोगों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सन्देश भी दिया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जनता को जागरूक किया।  इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक व प्रोफे.(डॉ. ) सुभाष चंद्र थलेडी ने छात्रों का अभिनंदन करते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में बताया और कहा कि स्वच्छता हमारे लिए जरूरी है।डॉ. थलेड़ी ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाना है तो हमें स्वस्थ व स्वच्छ रहना जरूरी है क्योकिं स्वस्थ तनमन ही स्वच्छ विचार आते हैं।  इस अवसर पर  डॉ. विशाल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई-4, शिकेब मजीद, शिखा सिंह, नितेश तिवारी, सलोनी प्रिया, अमित कुमार, सोनम कुमारी, विवेक कुमार, मनीष, रौशन, मेघा कुमारी, शीतल कुमारी, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, अवनी सिंह, राहुल कुमार आदि  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts