कुष्ठ रोगियों को औषधियों के साथ किया फलों का वितरण 

 मेरठ। महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री  के जन्म दिवस पर राजकीय कुष्ठ आश्रम परतापुर एवं विवेकानन्द कुष्ठ आश्रम में डा. आशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ व डा. राजबाला तोमर जिला कुष्ठ अधिकारी  द्वारा कुष्ठ रोगियों को औषधियों के साथ-साथ फल वितरण किये गये।

 औषधियों एवं फल वितरण के समय डा. महेश चन्द्रा, उपमुख्य चिकित्साधिकारी एवं  योगेन्द्र पाल सिंह तोमर तथा कुष्ठ स्टाफ इत्यादि उपस्थति रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा समस्त जनता से अनुरोध किया गया है कि कुष्ठ खोजी अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में कोई भी कुष्ठ रोगी अथवा संदिग्ध कुष्ठ रोगी पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ कार्यालय के कक्ष संख्या 103 कुष्ठ अनुभाग में उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि सम्बन्धित की जांचोपरान्त उचित उपचार कर जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त किया जा सके। इस दौरान लोगों ने अपील की गयी अगर उनको क्षेत्र में कुष्ठ मरीज की जानकारी मिलती है। तत्काल इसकी सूचना विभाग का दे । कुष्ठ  रोग का उपचार पूरी तरह निशुल्क है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts