बिना लाइसेंस के चले रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की छापेमारी

कार्रवाई के डर से मेडिकल स्टोर संचालक दुकान को ताला मारकर हुए फरार , 6 सैंपल जांच को भेजे गए

मेरठ। शुक्रवार को ड्रग्स विभाग ने अवैध और बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोरों पर अवैध रूप से बेची जा रही दवा के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने नौचंदी, लिसाड़ी गेट और कंकरखेड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा और प्रियंका चौधरी मौजूद रहे। टीम ने छापेमारी के दौरान स्टोरों से 6 सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
 ड्रग्स विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम को नौचंदी, लिसाड़ी गेट और कंकरखेड़ा में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। ड्रग्स विभाग की  छापेमारी के चलते अवैध रूप से चला रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।स्टोर संचालक अपने-अपने स्टोर के शटर गिरा कर भागने लगे। ड्रग्स विभाग की टीम ने 6 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए मौके से सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। वही ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा, और जिन मेडिकल स्टोर के पास वैध लाइसेंस नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के किसी भी स्टोर को संचालित नहीं होने दिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रियंका चौधरी ने बताया कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए। अगर कोई बिना लाइसेंस के काम करता पाया गया, तो वह कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।उन्होंने कहा कि छापेमारी जिले भर में चल रही है। जिसके चलते ड्रग्स के अवैध कारोबार और वितरण पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ड्रग्स विभाग की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स संचालकों में दहशत का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts