प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा व्याख्यान का आयोजन
मेरठ । शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय माधवपुरम की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन.सी.सी. अधिकारी लैफ्टि. डा.लता कुमार के नेतृत्व में एनसीसी निदेशालय लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम में सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत इकाई द्वारा एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा. नेहा सिंह, सहायक प्रोफेसर- वाणिज्य उपस्थित रहीं । डा. नेहा ने कैडेट्स को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. नेहा ने कैडेट्स को बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र में विकास के लिए शुरू की गई एक केंद्र प्रायोजित रोजगार परक योजना है जिसमें इच्छुक व पात्र लोगों को सब्सिडी युक्त ऋण की व्यवस्था की गई है । महिलाएं इस योजना से विशेष लाभ प्राप्त कर सकती हैं और मिशन शक्ति के अभियान को बढ़ावा दे सकती हैं । महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने एनसीसी इकाई के प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति अभियान की संयोजक लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना जानकारी को अपने आस पास और पड़ोस के लोगों के साथ साझा करने के लिए भी प्रेरित किया। अभियान में 42 कैडेट्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में यू पी गर्ल्स बटालियन से जीसीआई श्रुति सिरोही उपस्थित रहीं ।
No comments:
Post a Comment