बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटे, सात लाख की वसूली
मेरठ। शासन के निर्देश पर पीवीवीएनएल के अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने तथा बकाया वसूली के लिए टीम बनाकर फलावदा में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 100 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए गए और करीब 100 से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए।
बिजली बिल का बकाया वसूलने तथा बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारी पूरी तरह से अब मोड पर हैं। इस क्रम में अधिशासी अभियंता सतीश चंद तथा एसडीओ कृष्ण मुरारी ने कर्मचारियों के साथ नगर में बकायादारों से बकाया बिजली बिल की वसूली की। एसडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि नगर में चलाए जा रहे अभियान के तहत लगभग 500 से अधिक उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई।
जिनमें करीब 100 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके अलावा 100 लोगों को बकाया जमा न करने पर नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब सात लाख रुपये बकाया वसूली की गई। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ अवर अभियंता श्याम सिंह, विपिन, अमित कुमार, एसएसओ इकराम, लाइन मेन इरशाद, बिजेंद्र लारा व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment