पुराना रखा हुआ कुट्टू का आटा लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा
जिला अस्पताल व मेडिकल में दर्जनों मरीज बीमार होने से किए गये भर्ती
नवरात्र का व्रत खोलते वक्त खालने के लिए किया था पूड़ी, पकौड़ी का सेवन
मेरठ। एक बार फिर से कुट्टू का आटा श्रदालुओं के खतरनाक साबित हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से शहर में कई लोग बीमार हो गए। शहर में बागपत रोड, भोला रोड, मलियाना के 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। 20 लोगों को बागपत रोड स्थित सिरोही अस्पताल और 30 से अधिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालों में पुरुषों के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
बीमारों को देर रात जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लोगों ने बताया कि उन्होंने शाम के समय कुट्टू की पकौड़ी और रोटियां खाई थीं। थोड़ी देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।मिलावटी होगा कुट्टू का आटाइन लोगों ने कूटू के आटे से बने व्यंजन खाए थे। खाने के कुछ ही देर बाद इन लोगों की हालत बिगड़ गई। और इन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलियाना निवासी ईश्वर सिंह उनकी पत्नी श्यामो, मलियाना बिजलीघर निवासी नितिन उसकी पत्नी रचना, 12 साल के बेटे लक्ष्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि कुट्टू का आटा मिलावटी होगा। जिसके चलते लोगों की तबियत बिगड़ी है। बताया कि कुट्टू का आटा खाने से परिजनों का हालत बिगड़ी है। मोहकमपुर से वह कुट्टू का आटा लाया था। रचना का भी कहना है कि मोहल्ले से ही दुकान से कुट्टू का आटा लाई थी। कुट्टू की पकौड़ी खाने के बाद परिजन बीमार हो गए। पेट में तेज दर्द के साथ उल्टियां होने लगीं। ब्रहमपुरी निवासी देवी शरण, रेखा, रेनू को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि कुट्टू का पुराना आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है।
No comments:
Post a Comment