मेडिकल कालेज में तैनात  45 सिक्योरिटी गार्ड को बिना नोटिस के निकाला 

 निकाले गये सिक्योरिटी गार्ड ने किया डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन 

मेरठ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के 45 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड को बिना नोटिस के दिए हटा दिया। ये सभी ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे तो इन्हें गेट पर रोक दिया गया। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज प्रशासन से सिक्योरिटी गार्ड की नोकझोंक भी हुई।गुस्साएं लोगों ने डीएम ऑफिस पहुंच कर प्रदर्शन किया और कंपनी के खिलाफ पत्र दिया। डीएम ने नाराज सिक्योरिटी गार्ड को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।

गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड, डीएम दीपक मीणा के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया और उनकी परेशानी पूछी।उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी का टेंडर जीत सिक्योरिटी सर्विस को दिया है। कंपनी का हेड ऑफिस प्रयागराज में है। उनकी तैनाती सिक्योरिटी पद पर की गई थी। जिसकी एवज प्रत्येक कर्मचारी से 80 से 90 हजार रुपए लिए थे। इसके अलावा कंपनी ने अलग से भी रुपए लिए थे।अब एक अक्टूबर से कंपनी ने बिना नोटिस दिए करीब 45 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। उन्होंने कर्मचारियों के पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो मेडिकल कॉलेज के गेट पर ही रोक गया। जिस वजह से सिक्योरिटी गार्ड की मेडिकल प्रशासन से भी नोकझोंक हुई।

 डीएम दीपक मीणा ने कर्मचारियों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कंपनी के अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि नौकरी से निकाले जाने का कारण पता करने के बाद दोबारा जॉइनिंग कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts