मेरठ पब्लिक स्कूल श्रद्धापुरी फेज - 2 में आयोजित विजयदशमी

 मेरठ। गुरुवार को मेरठ पब्लिक स्कूल श्रद्धापुरी फेज - 2 के प्रांगण में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी बड़ेे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस सुंदर अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जहां एक ओर नवदुर्गा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने सबका हृदय मोह लिया वहीं दूसरी ओर प्रभु श्री राम जी की भक्ति से ओत प्रोत मजन की अति मनमोहक प्रस्तुति ने प्रांगण में बैठे सभी दर्शको को भाव विभोर कर दिया।



इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अरुणोदय में राम जन्मोत्सव सीता स्वयंवर व रावण वध का अकल्पनिक मंचन कर अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम द्वारा सभागार में उपस्थित दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन हुआ बल्कि बाल कलाकारों द्वारा प्रभु राम के गुणों को अपने जीवन में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर  ने बच्चों के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक   विक्रमजीत सिंह शास्त्री  एवं  केतकी सिंह शास्त्री और निदेशक हेड एडमिन ने बच्चों को इस पर्व का महत्व बताते हुए उन्हें जीवन में कठिनाइयां आने पर भी सत्य के मार्ग को न छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि विजेता वही होता है जो सभी कठिनाइयों का सामना कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या  रितिका महाजन ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई देते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चरित्र समस्त विश्व के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है। हम सभी को उनके जीवन चरित्र को पूर्णतया आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समक्ष शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts