पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से राहत

अब हाईकोर्ट में 4 अक्तूबर को सुनवाई
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली हाईकोर्ट में पूजा खेडकर के मामले में एक बार सुनवाई फिर टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई चार अक्तूबर को होगी, तब तक पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से भी मिली छूट भी जारी रहेगी। दिल्ली हाईकोर्ट में पूजा खेडकर के वकीलों ने अपना फक्ष रखने के लिए और समय मांगा है। इस बीच दिल्ली पुलिस के वकील ने अदालत को बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामले में एक बड़ी साजिश सामने आ रही है।
इससे पहले पांच सितंबर को मामले की सुनवाई हुई थी। इसमें पूजा ने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी विकलांगता की जांच एम्स में कराने को तैयार हैं। सुनवाई के बाद जस्टिस सुब्रमण्यम प्रासद ने कहा था कि पुलिस ने मामले में जांच करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है, इसलिए सुनवाई स्थगित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts