कुलपति ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर पौधा लगाया
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार पार्क में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने पौधा रोपित किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो. मृदुल गुप्ता, समन्वयक प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. केके शर्मा, प्रो. रमाकांत, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. वैशाली पाठक, डॉ. विवेक त्यागी, डॉ. योगेंद्र गौतम, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण कुमार, विकास त्यागी, मनीष मिश्रा, मनोज कुमार, अमरपाल, मनोज पाठक, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment