2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने का वादा

सीसीएसयू परिसर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान की वर्कशॉप में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। वर्कशॉप इंचार्ज इंजीनियर प्रवेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान वर्कशॉप में उपलब्ध टूल्स, उपकरणों और मशीनों का विधिवत पूजन किया गया तथा हवन में हिस्सा लेकर प्रसाद वितरण किया गया। सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का वादा किया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे भगवान विश्वकर्मा से प्रेरणा लेकर नवीन तकनीकों और सतत विकास की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर इंजीनियर अमित पूनिया, भारत, योगेश, मैकेनिकल विभाग के समन्वयक डॉ. शिवम गोयल, डीपी सिंह, धर्मवीर सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ. अर्पित छाबड़ा भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts