नए नगर आयुक्त ने कार्यभार संभाला

 विभागों का किया निरीक्षण / पार्षदों ने किया स्वागत और ज्ञापन भी सौंपा 
 मेरठ। नगर निगम के नए नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने मंगलवार को नगर आयुक्त का पद संभाल लिया। पद संभालने के बाद उन्होंने निगम के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा कर्मचारियों से बात की। इससे पूर्व विभिन्न पार्षदों ने नए नगर आयुक्त का स्वागत किया। बताते चलें कि पूर्व नगर आयुक्त अमित पाल का प्रयागराज विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर तबादला हो गया था। इसके बाद सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार को नगर आयुक्त बनाकर मेरठ भेजा गया है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निगम के जलकल एवं निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों का दौरा किया। इस अवसर पर एआईएमआईएम पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य फजल करीम के नेतृत्व में कुछ पार्षदों ने उनका स्वागत किया। लगे हाथों इन पार्षदों ने एक ज्ञापन भी नए नगर आयुक्त को सौंप दिया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले दिनों नौचंदी ग्राउंड में किए गए कुछ निर्माण कार्य तय   मानकों के विपरीत किए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड 67 और 72 (नौचंदी मैदान विद्युत ट्रांसफार्मर स्टेशन के सामने) बनी सड़क क्यूब टेस्ट और स्लम टेस्ट के बिना ही बना दी गई इसलिए संबंधित ठेकेदारों का भुगतान टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts