उत्तर प्रदेश अपराधों की राजधानी:प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में उप नेता और कांग्रेस सांसद मेरठ पहुंचे
मेरठ। राज्यसभा में उप नेता और कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल हो गई है।
प्रमोद तिवारी मंगलवार को मेरठ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यहां क्राइम रेट 258.1 (प्रति लाख) सबसे ज्यादा है और इसी आधार पर यूपी को अपराधों की राजधानी कहा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बैक डोर से यूपी पुलिस की पीठ भी थपथपा दी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में एक से एक आला अफसर है लेकिन उनका प्रयोग सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। प्रमोद तिवारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में हत्या, अपहरण, गैंगरेप और दहेज हत्या के मामले सर्वाधिक हैं जिस कारण यूपी में जंगल राज है। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री की भाषा शैली पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि वह सदन में 'ठोक डालो'और 'मिट्टी में मिला दो' जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पिछले 3 साल में हुए अपराधिक मामलों और विशेष कर महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों का आंकड़ा भी पेश किया। पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सचिव मनोज त्यागी, जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूसुफ कुरैशी, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, मेरठ प्रभारी विजेंद्र यादव, सचिव रंजन शर्मा, सलीम पठान, हरिकिशन अंबेडकर, दीपक शर्मा और सलीम खान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment