विद्युत कनेक्शन महंगा होगा !
मेरठ। यूपी में विद्युत कनेक्शन महंगा करने की पूरी तैयारी कर दी गई है। बिजली विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने लाइन चार्ज बढ़ाने के लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव भेज दिया है।
सूत्रों से यह भी पता चला है की बिजली कनेक्शन के रेट में 100 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। यह बढ़ोतरी दुकानो से लेकर मकानों तक के लिए प्रस्तावित है। विद्युत नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद विद्युत कनेक्शन के रेट बढ़ा दिए जाएंगे। बताते चलें कि कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने प्रस्ताव प्रस्ताव मांगा था। उल्लेखनीय है कि 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए वर्तमान में 150 रुपए और 3 किलोवाट के लिए 398 रुपए लाइन चार्ज लिया जाता है।यदि दरें बढ़ती है तो कनेक्शन के लिए क्रमश: 1500 और 3500 रुपए देने पढ़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment