परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी
युवती की तलाश में बंद कराया गंगनहर का पानी
मेरठ । मवाना थाना क्षेत्र में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से एक किमी दूर पैदल चलकर कूडी कमालपुर झाल पर पहुंची युवती ने गंगनहर में छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया । गंगनहर में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए नहर का पानी रोककर तलाशी शुरू कराई। मवाना में एक व्यक्ति की 20 साल की युवती ने मां की डांट से नाराज होकर गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती घर से एक किमी दूर पैदल चलकर गंगनहर पहुंची और छलांग लगा दी।
कुछ लोगों ने युवती को छलांग लगाते देखा, उसे पकड़ते तब तक युवती गंगनहर में कूद गई। युवती की तलाश जारी है। वहीं एसडीएम के आदेश पर गंगनहर का पानी रोककर उसे तलाशा जा रहा है। मवाना निवासी शालू ने सोमवार शाम गंगनहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि शालू के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में मां बिजेंद्री है जो मजदूरी करती है। साथ ही बड़ा भाई निखिल, बड़ी बहन शिवानी और फिर शालू है।सोमवार को भाई निखिल ने किसी बात पर शालू को डांट दिया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। मां ने भी बेटी को बहस करने से रोका और कहा कि अपना मुंह बंद कर ले। मां और भाई दोनों की डांट सुनकर शालू नाराज हो गई। उसे ये बातें गलत लगी। थोड़ी देर बाद घर वालों से नाराज होकर युवती घर से पैदल ही निकल गई। पैदल चलते-चलते एक किमी दूर कूड़ी कमालपुर झाल के पास पहुंची और गंगनहर में छलांग लगा दी।झाल के आसपास खड़े लोगों ने युवती को कूदते देखा। जब तक वो उसे बचाने पहुंचे युवती कूद चुकी थी। इसके बाद युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दी। मौके पर युवती के भाई, मां और बहन पहुंचे हैं। मां बार-बार पुलिस और गोताखोरों से बेटी को बचाने की गुहार लगा रही है। लेकिन अब तक युवती का कहीं पता नही चला है। युवती की तलाश के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नहर के पानी को रोककर युवती की तलाश कराई जा रही है। लेकिन अब तक पता नहीं चला है। मवाना इंस्पेक्टर क्राइम रामबीर सिंह ने बताया कि गंगनहर का पानी बंद कर दिया है और तलाशी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment