एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

-एसएसपी ने शिकायती पत्र पर दिये मामले की जांच के आदेश

मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के गांव रामराज निवासी अरविंद जाटव पुत्र रोशनलाल जाटव ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुये न्याय की गुहार लगाई। जिसमें उसने बताया कि वह सुभारती कॉलेज के समाने फास्ट फूड का ठेला लगाता है। तथा ज्यादा पढा लिखा नहीं है। प्रार्थी के फास्ट फूड ठेले पर मोनू निवासी गोपाल बिहार आया और प्रार्थी से कहा कि मेरे बोस इमरान मलिक ऑफिस खडौली ने गोल्डन वाटिका कालोनी काट रहे हैं और मैं तुम्हें सस्ता प्लाट दिलवा दूंगा। लेकिन अब न तो प्लाट पर कब्जा मिल रहा,उल्टे उसे ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

अरविंद ने बताया कि उसने मोनू के कहने पर गोल्डन वाटिका पर गया तथा मोनू के बोस इरफान मलिक से ऑफिस पर मिला और दोनो ने मिलकर 61 गज का प्लाट दिखाया। जिसमें कुल 6,40,000/- रूपये की लागत बतायी थी। प्रार्थी ने तभी 5100/- रूपये की रसीद कटवाई और 61 वर्ग गज का प्लाट बुक करा लिया और साथ ही 18 दिसंबर 20 23 को एक चैक 1,00,000/- रूपये का अपने हस्ताक्षर करके मोनू को इरफान मलिक के ऑफिस खड़ौली पर दिया। जिसकी फोटो मोनू के हाथ में चैक होने की खींच ली तथा दूसरा चैक दिनांक 28. दिसंबर 2023 को प्रार्थी ने इरफान का नाम भरकर 2,50,000/- रूपये का दिया तथा बकाया धनराशि के लिए बैनामा तक का (एक वर्ष के अन्दर) समय दिया। प्रार्थी ने 12.06.2024 को अपनी पत्नी के साथ शाम को 5.00 बजे इरफान मलिक के ऑफिस खड़ौली बाईपास पर गये और बैनामा कराने की तारीख के लिए कहा तब इरफान मलिक भडक गया। और कहने लगा कि तुम्हारा कोई प्लाट वगैरा नहीं है। और यहां से भाग जाओ और प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी के साथ गाली गलोच व जाति सूचक शब्द कहते हुये कहा कि यहां से भाग जाओ यहां से नहीं तुम्हारी मरम्मत करा दूंगा। प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी डर गयी और वहां से आ गये। महोदय इरफान मलिक ऑफिस खड़ौली व मोनू ने पूर्व से ही जानबूझकर धोखाधड़ी की है। और बेईमानी पूर्वक प्रार्थी की कुल धनराशि अंकन - 3,55,000/- रूपये हड़प लिए हैं। प्रार्थी ठेला लगाकर घर चलाता है। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts