बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, चले लाठी-डंडे 

- महिला का सिर पकड़ जमीन पर धक्का देने का वीडियो वायरल 

- एक-दूसरे पक्ष ने थाने में तहरीर दी, देर शाम आपसी समझौता                                                                            मेरठ। मवाना में  घर से दुकान पर सामान खरीदने जा रहे एक मासूम को पड़ोसियों के दो बच्चों ने घेर कर पिटाई कर रजवाहे में धक्का देने का प्रयास किया। मारपीट के बाद मासूम रोते बिलखते जैसे ही घर पहुंचा तो उसके मामा-मौसी का ग़ुस्सा फूट पड़ा और गाली-गलौच शुरू कर दी। बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर विरोध कर मारपीट हो गई।‌ बच्चे की पिटाई का विरोध करने पहुंची की मौसी को दूसरे पक्ष के लोगों ने घेर लिया और सिर पकड़ कर जमीन पर धक्का दे डाला। आरोप है कि मारपीट के साथ आरोपी पक्ष से जुड़े लोगों ने पीड़ित महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्र व्यवहार किया। मारपीट की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में तहरीर दी है। 

      मवाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नासरपुर निवासी संजो पुत्री चतरपाल सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसका भांजा 8 वर्षीय अंशु घर से दुकान पर सामान खरीदने के लिए गया था जैसे ही वह अनिल एवं डालचंद के घर के पास पहुंचा तो वहां रास्ते में खड़े अनिल के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसको सड़क पर गिराकर पेट में लात-घूंसे जड़ दिए जिससे उसकी हालत गंभीर बन गई। अंशु रोते बिलखते जैसे घर पर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई तो परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने बच्चे की पिटाई का विरोध किया तो अनिल और डालचंद पक्ष भी लाठी डंडे लेकर मैदान में आ गए। जमकर मारपीट और गाली-गलौच शुरू होने से दोनों पक्ष एक-दूसरे की जान लेने को उतावले हो गये। इस मौके पर अनिल पक्ष से जुड़े लोगों में शामिल एक युवक ने पीड़ित बच्चे की मौसी को घेर लिया और सिर पकड़ कर जमीन पर धक्का दे डाला। गनीमत यह रही कि महिला का सिर जमीन पर लगने से बाल बाल बच गया। इस दृश्य को लोगों ने कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और अनिल पक्ष से महिला पर हमला बोलने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन देर शाम बिरादरी के गणमान्य नागरिकों ने माफीनामा कराकर आपसी सहमति से समझौता करा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts