प्रवेश हत्याकांड:

 पिता ने ही गोली मारकर की थी हत्या

हत्यारोपी पिता तमंचा और कारतूस समेत ​गिरफ्तार

मेरठ। तीन दिन पहले रोहटा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में रात को सोते समय प्रवेश कुमार की गोली मारकर हत्या उसके पिता ने ही की थी। ​मामले की गहनता से जांच और ​सीसीटीवी फुटेज के जरिए पिता नंदकिशोर के अलग बयानों के बाद ​पुलिस ने इस हत्याकांड का ​पर्दाफाश किया। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात राजेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रवेश हत्याकांड के बारे में जानकारी दी।

रोहटा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में 12—13 सितंबर की रात करीब साढ़े तीन बजे प्रवेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रवेश ​के बड़े भाई धीरज ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के समय मकान में बरामदे पर एक चारपाई पर पिता नंदकिशोर, दूसरी चारपाई पर मृतक की छोटी बहन, एक चारपाई पर मृतक की दादी व एक चारपाई पर मृतक प्रवेश सो रहे थे। उस समय मृतक प्रवेश के पिता नंदकिशोर ने बताया था कि छत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर मेरे पुत्र प्रवेश की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने जांच व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए मृतक के पिता द्वारा बताई गई बातें अलग पाई गई।
   पुलिस के अनुसार नन्द किशोर ने पूर्व में मकान बेचा था। इससे मिली रकम को प्रवेश ने बरबाद कर दिया था। पिता और पुत्र में बनती नहीं थी। कुछ दिन पहले प्रवेश ने पिता पर तमंचा तान दिया था। इसके बाद ​से पिता नंदकिशोर अपने बेटे से काफी क्षुब्ध था। घटना वाले दिन शाम के समय गौरव ने ​अपने पिता से बदतमीजी की थी। इस पर पिता ने मन में यह ठान लिया था कि घर को बचाना है तो इसको ठिकाने लगाना है। पुलिस के अनुसार नन्द किशोर ने रात को सोते समय पुत्र प्रवेश के सिर व सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने पुत्र की हत्या करना स्वीकारा। अभियुक्त की निशानदेही पर मकान में छुपाये गये तमंचे व कारतूस, पहने कपड़े जिन पर रक्त लगा था। पुलिस द्वारा बरामद किया गया था तथा अभियुक्त की निशानदेही पर बाद में एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts