गंगानगर में महिला से लूट में ​दो गिरफ्तार

बावरिया गिरोह के दो सदस्य अभी फरार, विभिन्न जनपदों में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

मेरठ। गंगानगर क्षेत्र में ​महिला के साथ 17 हजार रुपये और मोबाइल की लूट के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो अभियुक्त ​गिरफ्तार किए हैं। दोनों बावरिया गिरोह के सदस्य बताए गए हैं। इन पर मेरठ और आसपास के जिलों में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

आठ सितंबर को ​करीब दस बजे गंगानगर की ​चंचल कपूर से आटो चालक ने 17 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन ​लूट लिया था। इस घटना में चार अभियुक्त अंकित पुत्र मुकेश उर्फ रामकरन बाबरिया, रीना पत्नी मोहित उर्फ अमित, मोहित उर्फ अमित, सुमित उर्फ देवे पुत्र मुकेश उर्फ रामकरन सभी निवासी डेरा शिवपुरम नई बस्ती लल्लापुर, रेलवे लाइन के पास थाना टीपीनगर जनपद मेरठ, स्थाई निवासी जलालपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ के नाम प्रकाश में आये थे। जिसमें रविवार को पुलिस ने अंकित तथा रीना को 11.30 बजे जंगल ग्राम रजपुरा बम्बा पटरी से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे सेनकद 2710 रुपये व मौके से भागे अभियुक्त मोहित उर्फ अमित का मोबाईल फोन व अन्य चोरी की घटना की एक चैन पीली धातु की टूटी हुई। अंकित के कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर 2 कारतूस और आटो बरामद किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बावरिया गिरोह के है, जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों के थानों में 50 से अधिक इसी तरह की वारदात के मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts