किकबॉक्सिंग विश्व कप में मेरठ के अंश मकोरवाल ने लहराया तिरंगा 

मेरठ । जिले के कस्बा फालवादा निवासी अंश मकोरवाल ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित वाको किक बॉक्सिंग विश्व कप में -89 किलोग्राम भर वर्ग में अपना पहला मुकाबला इराक़ के खिलाड़ी को 12-5 से हराकर जीत प्राप्त की, दूसरा मुक़ाबले में यूक्रेन के खिलाड़ी को 9-4 से हराकर काश्य पदक हासिल किया । 

उसी के साथ दूसरे वजन भर वर्ग में -94 किलोग्राम भार वर्ग में पहले मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान पर 14-8 से जीत प्राप्त की, दूसरे मुक़ाबले में फिर से इराक़ को 12-7 से हराकर दूसरे कास्य पदक पे क़ब्ज़ा जमाकर अपने देश का झंडा लहराया। इस अवसर पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल जी ने अंश को बधाई दे कर नकद राशि  से सम्मानित किया।किकबॉक्सिंग विश्व कप में पूरी दुनिया भर से 80 देशों ने भाग लिया था जिसमे पूरे विश्व से 2800 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया था। अंश की जीत की खबर सुनते ही पूरे परिवार सहित कशबे, जिले, प्रदेश व देश में खुशी की लहर दौड़ उठी। प्रदेश महासचिव  अरविंद शेरवालिया जी ने बताया की अंश लगातार 3 बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे पिछली उपलब्धियों को देखते हुए अंश ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी। अंश मकोरवाल 1 अक्टूबर को भारत लौटेंगे अंश के पिता सतीश कुमार जी ने बताया की बेटे के स्वागत की तैयारी चल रही है और पूरे कस्बे में ख़ुशी की लहर है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts