आईपीएल की तर्ज सरधना में होगा एसपीएल का महा आयोजन
सरधना। रविवार को तहसील रोड स्थित सभासद फ़रमान अंसारी के आवास पर एसपीएल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
मीडिया को जानकारी देते हुए दौरानसीनियर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल का चौथा सीजन सरधना के सेंट चार्ल्स इण्टर कॉलेज के स्टेडियम में 20 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। जो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करेगा उसको आगे की कोचिंग की व्यवस्ता के साथ ही अच्छा प्लेट फार्म दिलाया जायेगा। वहीं एसपीएल अध्यक्ष शाहवेज अंसारी ने बताया कि क्रिकेट मैच को बढ़ावा देने के लिए एसपीएल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों के ऑक्शन से आठ टीमें बनाई जाएंगी।जिसमें एक टीम में 7 प्लेयर सरधना क्रिकेट बोर्ड और 4 प्लेयर बाहर खेल सकते हैं। आयोजक फ़रमान अंसारी ने बताया की सभी मैच टफ पर खेलें जाएंगे। वहीं विजेता क्रिकेट टीम 71000 रूपये व उपविजेता टीम को 41000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्लेयर ऑफ द सीरीज को आकर्षण पुरुस्कार व प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि फार्म की फीस 750 रूपये रखी गई थीं जिसको अब मात्र 500 रूपये कर दिया गया है। इस दौरान सरधना क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष खलीक अहमद, आकिल मिर्ज़ा एम्पायर, गुलफाम मालिक, शाहनवाज कुरैशी शाहिद मलिक,हाजी कासिम अंसारी, ईमरान ठाकुर, शहज़ाद सितारा, तारिक हसन, खालिद अंसारी, हाशिम मलिक,मुकेश कुमार,आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment