जयंत के कार्यक्रम में मंच पर ही भिड़े योगी के दो मंत्री
सोशल मीडिया पर तकरार का वीडिया हुआ वायरल
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी के कार्यक्रम के दौरान ही उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ गए।
शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर जब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भाषण दे रहे थे,इसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मंच पर ही आपस में भिड़ते नजर आए। भाषण के दौरान दोनों की तकरार मंच पर सबने देखी और तकरार इतनी बढ़ी कि अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल के बराबर की कुर्सी छोड़कर दूसरी कुर्सी पर जाकर बैठ गए ।दोनों मंत्री इस मामले में कुछ भी सार्वजनिक रूप से नहीं बोल रहे हैं पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment