टेबलेट पाकर नर्सिग के छात्र छात्राओं के खिले चेहरे 

आंनद  हॉस्पिटल में युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत  छात्र/छात्राओं को टेबलेट का  वितरण 

 मेरठ। रविवार को गढ़ रोड़ स्थित आंनद हाॅस्पिटल  के नर्सिंग कालेज में युवा सशक्तिकरण योजनान्तंगत हेतू उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा सशक्तिकरण योजना के अन्र्तगत छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किये गये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ  डा. अशोक कटारिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। आनन्द अस्पताल के निदेशक मीना आनन्द, मानसी आनन्द, व गौतम आनन्द, निदेशक आनन्द नर्सिंग कॉलिज, वरिष्ठ फिजिशन डा. एन.पी. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. शरद कुमार त्यागी तथा प्राचार्य वसीम त्यागी ने शॉल ओढाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।कार्यकम के दौरान मुख्य अतिथि डा. अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  ने कॉलिज के सभी छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किये।

मुख्य अतिथि डा. अशोक कटारिया ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद ले सकेंगें तथा शिक्षा के नये आयामों से बुलन्दी को स्थापित कर सकेंगे।कार्यक्रम के दौरान टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ अत्यन्त खुश नजर आयें, उन्होंने प्रदेश सरकार की इस योजना, विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय आनन्द नर्सिंग कॉलिज को धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षिका अमिता सी. सिंह ने किया।इस अवसर पर आनन्द अस्पताल के निदेशक मीना आनन्द, गानसी आनन्द व आनन्द नर्सिंग कॉलिज के निदेशक गौतम आनन्द, अमृषि आनन्द, आनन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शरद त्यागी, महाप्रबन्धक मुनेश पंडित, नर्सिंग अधीक्षक अजीत मोटला, नीटू नागर, सरिति त्यागी तथा आनन्द नर्सिंग कॉलिज की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को टैबलेट प्राप्त करने पर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts