के. एल. स्कूल के एल्युमिनी फलित सिजरिया राष्ट्रमंडल युवा परिषद के चुने गए उपाध्यक्ष
मेरठ। केएल स्कूल के एल्युमिनी छात्र फलित सिजारिया पॉलिसी एंड एडवोकेसी के राष्ट्रमंडल युवा परिषद के चुनाव में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। प्रबंधतंत्र ने फलिस के इस मुकाम को हासिल करने पर बधाई दी है।
उन्होंने 49 देश के मतदान में यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि विलियम को हराकर यह जीत हासिल की। फलित 20 अक्टूबर को समोआ के पेसिफिक टापू पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे ।इस अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री जयशंकर सहित सभी देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। फलित राष्ट्रमंडल के माध्यम से लगभग 56 देशों के 150 करोड़ से अधिक युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे ।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment