सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला विद्युत समिति की बैठक
जनप्रतिनिधि द्वारा पूर्व में बताये गये कार्यों की समीक्षा की गई
मेरठ । बुधवार को विकास भवन सभागार में सांसद अरूण गोविल की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक की गई।
बैठक में जनपद मेरठ में विद्युत सुदृढीकरण हेतु भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रिवैम्प योजना की प्रगति की स्थिति, प्रणाली सुधार योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु परिवर्तको की क्षमता वृद्धि/जर्जर तार को बदलना/उप केन्द्रो की क्षमता वृद्धि/पोषको को अलग करने के कार्य की प्रगति, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, हाई लोस फीडरो की स्थिति, वितरण परिवर्तको की क्षतिग्रस्तता की स्थिति, 1912 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति, निवेश मित्र/झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों की स्थिति तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा गई। अध्यक्ष द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो की बिजली समस्या और उनके समाधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधि द्वारा पूर्व में बताये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष ने मैनपॉवर तथा विद्युत मैटीरियल व उसकी गुणवत्ता की स्थिति, बिलो की वसूली के लिए उठाये गये कदम, विद्युत दुर्घटना में घायल हुये लाईनमैन के लंबित मामले आदि बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकान्त आहलुवालिया, सांसद बागपत डा. राजकुमार सांगवान, विधायक मेरठ कैंट,डीएम दीपक मीणा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment