कर्मचारी विद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी - विवेक गर्ग
मेरठ। मेरठ कॉलेज के नवनिर्वाचित अवैतनिक सचिव विवेक गर्ग द्वारा महाविद्यालय के समस्त गैर शिक्षक साथियों (स्थाई एवं अस्थाई) का सम्बोधन किया।
इस अवसर पर पहले प्राचार्य ने सभी साथियों का स्वागत कर उनको दिन प्रतिदिन और कड़ी मेहनत करने हेतु निर्देशित किया ।इसके उपरान्त अवैतनिक सचिव ने सभी साथियों को बधाई और आर्शीवचन प्रेषित करते हुये सभी साथियों को कॉलेज के प्रति सदैव कार्यरत रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा की महाविद्यालय का प्रत्येक छोटे से छोटा और बड़े से चड़ा कर्मचारी इस महाविद्यालय की एक मजबूत कड़ी हैं और हम सभी को मिलकर इस महाविद्यालय को शीर्ष से भी ऊपर लेकर जाना है।। मंच संचालन की कार्यवाही विनय कुमार, बरसर द्वारा की गयी। इस मौकेे पर विरेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार, नन्द किशोर भट्ट, जितेन्द्र कुमार,दीपक शर्मा, सेंसर पाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment