डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में हिंदी पखवाड़ा का समापन
मेरठ। डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में हिंदी दिवस के उपलक्ष मेंमनाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का समापन बड़े ही हर्षउल्लास के साथ किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तकहिंदी सुलेख, हिंदी कविता वा चन, कहानी वाचन तथा अन्य गतिविधियों आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज सभी विद्यालयों में अंग्रेजी का बोलबाला है परंतु भारत देश में हिंदी के समृद्ध साहित्य के महत्व को नकारा नहीं जा सकता इसलिए इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से हम अपनी राजभाषा को महत्वपूर्ण स्थान दिला सकते हैं और यह कार्य अध्यापकों के सहयोग के बिना अधूरा है।
कविता वाचन प्रतियोगिता में कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा यू.के.जी के यशवंत कुमार ने प्रथम तथा घृतली राठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में उद्धव गुप्ता ने प्रथम, सिद्धांत सोम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में निर्भय उप्रेती ने प्रथम, भव्या त्यागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में अबू बकर ने प्रथम, निर्भय चौधरी ने द्वितीय, कक्षा एल.के.जी. में सरनम में प्रथम, टिया द्वितीय लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा यूकेजी में ध्रुव चौधरी ने प्रथम, ईशानी ने द्वितीय, कक्षा प्रथम में दिशांत सिंह नेप्रथम, काव्यातंवर ने द्वितीय, कक्षा द्वितीय में रुद्र ने प्रथम, जयनेप्रथमस्थान प्राप्तकिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षिकाओं के सहयोग को भी सम्मान प्रदान करते हुए कहा किइस प्रकार की गतिविधियाँ भारतीय भाषा को अन्य विदेशी भाषाओं में सम्मानित स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
No comments:
Post a Comment