ओजोन परत संरक्षण एवं सामाजिक  जागरूकता रैली का आयोजन 

मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज के  भूगोल विभाग  द्वारा ओजोन दिवस के अवसर पर  बुधवार को प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के निर्देशन में   भूगोल विभाग तथा वसुधा इको क्लब, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में   में ओजोन परत संरक्षण एवं सामाजिक  जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन  किया गया। 

 रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने "हर किसी को जागरूक हो जाना है,  ओजोन परत को बचाना है।" जैसे स्लोगन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया तथा पोस्टर्स के माध्यम से ओजोन परत में हो रही क्षति के कारणों  तथा जीव जगत पर इसके प्रभावों का प्रदर्शन किया गया ।  वसुधा वसुधा इको क्लब की अध्यक्षता प्रोफेसर कल्पना चौधरी तथा भूगोल विभाग की अध्यक्षा शैल वर्मा ने  सभी दर्शकों को ओजोन परत संरक्षण हेतु जागरूक किया । रैली में एम. ए., बी.ए. (भूगोल) तथा बी.एस.सी. की छात्राओं वेदिका, सिया, रिया , वंशिका रूपा बाजवा,राशी,शिवानी, प्रिया आदि आदि ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में  प्रो कल्पना, शैल वर्मा, डॉ. संगीता, डॉ सुषमा गौर, प्रो निरलेप कौर, डॉ गीता, डॉ मधु मालिक, आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts