पलायन करने को मजबूर है लोकप्रिय रोड के निवासी 

 सरधना (मेरठ) सरधना देहात क्षेत्र में लगने वाला लोकप्रिय रोड लंबे समय से बदहाल है। रास्ते के गड्ढे व उनमे हुआ जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है क्षेत्र में भीषण गंदगी के पसरने से लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आरहे है। इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के लोगों ने ग्राम प्रधान से लेकर मुख्य मंत्री तक अपनी पीड़ा का पहुँचाया है समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया है विधायक व सांसद के सामने भी अपनी समस्या रखी है लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते लोगों का गुस्सा फूटा और सड़क पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। 
आपको बता दे कि काफी लंबे अरसे से लोक प्रिय कालेज रोड के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं जिनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिस कारण मुख्य सड़क का बहुत बुरा हाल है नालिया गंदगी से अटी पड़ी है, जल निकासी नहीं है नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है जिसमें से कीड़े और संक्रामक रोग फैल रहे हैं, जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं सफाई कर्मचारी नदारद है जो कई महीनो में एक बार आता है नशे का आदी है सफाई की ऐवज में पैसों की मांग करता है, खंबो पर लाइट नहीं है, बच्चा शमशान में बच्चा दफनाने की जगह नहीं है, इस रास्ते पर विभिन्न धर्मो के धार्मिक स्थल स्कूल कॉलेज आदि है यह मुख्य मार्ग मेरठ करनाल हाइवे से भी जुड़ता है।  जिसको लेकर कॉलोनी वासियो ने विरोध हंगामा प्रदर्शन कर बुनियादी सुविधाओं की मांग की और जल्द कार्य न होने पर चुनावी बहिष्कार और पलायन करने की बात कही हंगामा करने वालों में श्रीमती तुषा शर्मा रीता शर्मा सीमा विश्वकर्मा अतर कली बानो फरजाना रिजवाना रिहान मलिक प्रमोद कुमार डा. कुमार कुवर पाल शर्मा तेजपाल शर्मा महिपाल चौधरी मोनू ठाकुर अंकित शर्मा अंकुर प्रशांत अजय गुर्जर मनीष नवाब नूरा आबिद शम्मी दिल्ला आदि मुख्य रूप से शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts