6 दिनों से लापता युवती का नहीं लगा सुराग,परिजन परेशान
सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के गांव ईकडी से लापता हुई युवती का 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है जबकि पुलिस ने लापता युवती के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करदी है। लापता पुत्री की जानकारी लेकिन लेने के लिए रविवार को परिजन थाना पहुंचे इस संबंध में सरधना थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि बीती नो सितंबर को गांव ईकडी निवासी उम्रदराज पुत्र फैसल हसन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री इफरा बीती शाम 5:00 बजे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है जो देर रात तक नहीं लौटी तो उसको आसपास तलाश किया गया लेकिन पता नहीं चल पाया लापता युवती के पिता के अनुसार उसको आसपास तथा समस्त रिश्तेदारियों में तलाश किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद थाना पहुंचकर इफरा के लापता होने की तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर लापता इफरा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। क्षेत्रीय इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया कि लापता इफरा की तलाश के लिए दो टीमें बनाकर उसकी तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी ही लापता को तलाश कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
No comments:
Post a Comment